मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सेवानिवृत्ति के बाद पीपीओ बुक अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठग ने 2 रिटायर्ड रेलकर्मी से 23.43 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित दोनों रिटायर्ड रेलकर्मी ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जमालपुर निवासी रेलकर्मी मनोज कुमार ने थाना को दिया आवेदन में बताया है कि 30 अगस्त 2025 को वह सेवानिवृत हुए। जिनको सेवानिवृत्ति पर रेलवे से लाखों रूपये मिले। उनका खाता एसबीआई में था। इस बीच 18 दिसंबर को उनके व्हाट‍्सएप पर पीपीओ फॉर्म आया। फिर कॉल कर कहा गया कि अगर पीपीओ फॉर्म भर कर देना है, नही तो उनका पेंशन आना बंद हो जायेगा। इसके बाद ठगों ने उनसे यूपीआई आईडी डाउलोड करवाया और रेल अधिकारी बन कर पीपीओ फॉर्म अपडेट कराने के नाम पर रेलकर्मी के मोबाइल में आने वाले ओटीपी की जानकारी लेकर एक ही दिन में 11 ट्रांसजेक्सन क...