नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि साइबर अपराधियों का जाल लगातार नवादा जिले में गहराता जा रहा है। जिले के आम से लेकर खास तक अपराधियों के निशाने पर हैं। छोटी सी चूक, लोभ-लालच अथवा मायाजाल में फंसकर लोग पल भर में लाखों रुपये गवां रहे हैं। नवादा पुलिस व साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। एसबीआई योनो, आरटीओ चालान, पीएम आवास योजना, पीएम किसान योजना, इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट, बेस, स्कॉलरशीप आदि के एपीके फाइल अथवा अन्य पीडीएफ फाइल भेजकर अपराधी लोगों का मोबाइल हैक कर फोन का डेटा चुराकर बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा भी अभी हाल ही में एपीके फाइल भेजकर फोन हैक कर रहे साइबर अपराधी नामक शीर्षक से खबर का...