हरिद्वार, सितम्बर 6 -- ज्वालापुर पुलिस ने एक अनोखे साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। मामले में जिसने खुद को पीड़ित बताकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, वही आरोपी निकला। पुलिस ने वादी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड कृष्णकांत की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों से पचास हजार रुपये, मोबाइल, प्रिंटर और फर्जी गैर-जमानती वारंट बरामद किए हैं। ज्वालापुर कोतवाली में 28 जुलाई को शिवधाम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र पुत्र सुमन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके फोन पर नोटिफिकेशन भेजकर फर्जी पीडीएफ डाउनलोड कराई गई। पटेलनगर, देहरादून थाने में सड़क दुर्घटना का वारंट दिखाकर उससे 30 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। इस पर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...