मैनपुरी, अगस्त 28 -- वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मैनपुरी व उप्र ग्रामीण बैंक द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार द्वारा पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को छह लाख के चेक वितरित किए। कहा कि ग्रामीण भारत में डिजिटल लेनदेन, सामाजिक सुरक्षा बीमा और पेंशन योजनाओं में भागीदारी से न केवल वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वह आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं। साइबर फ्रॉड एवं शिकायत निवारण प्रणाली से ग्रामीणों को भी अवगत कराया। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक ने ई केवाईसी के लाभों पर जोर दिया और ग्रामीणों से इस संतृप्ति अभियान के त...