बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेंटिग प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संवाद बालिकाओं के बीच मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान फोटो संख्या- 37, कैप्सन- शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने अपने हुनर को रंगों से उकेरा। इस अवसर पर छात्राओं को मतदान के महत्व को अवगत कराया गया। छात्राओं से आग्रह किया गया कि अपने परिवार के हर वोटर को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। संवाद कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प...