चंदौली, अगस्त 7 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में साईबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साईबर अपराध शाखा चंदौली की ओर से विद्यार्थियों को साइबर फ्राड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव ने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कहा कि सभी को साईबर अपराध के प्रति जागरूक होना चाहिए। मोबाइल में आने वाले अनजान लिंक या किसी भी एप पर क्लिक नहीं करना चाहिए। किसी अनजान ब्यक्ति को ओटीपी शेयर नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कृष्ण कुमार, एसआई केपी सिंह, मनोज यादव ने भी साइबर फ्...