अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर फ्राड, जेई के फर्जी हस्ताक्षर कर सात लाख से अधिक सरकारी धन के गबन मामले में खैर के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) अनिल शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। खैर ब्लाक के कोरह रुस्तमपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने 10 सितंबर को निरीक्षण किया था। निरीक्षण में विकास कार्यों से लेकर अन्य कामों में बड़ा भ्रष्टाचार व अनियमित्ता उजागर हुई। मामले की जांच रिपोर्ट डीडीओ आलोक आर्य को सौंपी थी, जिसके बाद वीडीओ को निलंबित कर दिया गया। डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने बताया कि खैर ब्लाक के गांव कोरह रुस्तमपुर पंचायत का निरीक्षण किया गया था, जिसमें 10 बिन्दुओं की जांच की गई। जिसमें अनियमित्ता सामने आई। ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई, निर्माण, पंचायत सचिवालय के नाम पर सरकारी धन का गबन किया। ग्राम प्रधानों क...