सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। कठेला समय माता थाना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने साइबर फ्राड से जुड़े मामले में गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने बेलबनवा गांव के हरिलाल पुत्र परमेश्वरी के बैंक खाते से ऑनलाइन फ्राड में निकाली गई 49.900 हजार रुपये की पूरी रकम वापस दिला दी है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हरिलाल के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 49.900 हजार रुपये निकाल लिए थे। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस और साइबर सेल की टीम तकनीकी जांच में लगी थी। लगातार ट्रैकिंग और संबंधित बैंक से समन्वय के बाद गुरुवार को पुलिस टीम पीड़ित की पूरी धनराशि वापस करा दी है। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या बैंक संब...