संतकबीरनगर, मार्च 14 -- संतकबीरनगर। ट्रेंड- बदल-बदल कर साइबर ठग सिर्फ अनपढ़ों को ही नहीं,वरन शिक्षित लोगों को भी ठगी का शिकार बना रहे है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षित महिला साइबर ठगों के झांसे में आकर इस कदर डर गई कि बिना अपने पति को बताए खुद के सारे जेवरात गिरवी रख दी। उसके एवज में मिले करीब पौने दो लाख रुपये जालसाज के जरिए भेजे गए स्कैनर पर ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ट्रांसफर करवा दी। ठगी के शिकार होने की जानकारी पर कोतवाली पहुंच कर पुलिस कर्मियों से रो-रो कर अपनी समस्या बता रही थी। पीड़ित किरन के मुताबिक वह इंटरमीडिएट तक पढ़ी है। सोमवार को उनकी मोबाइल पर एक काल आया। फोन करने वाले ने खुद को पार्सल मैन बताया और कुछ सामान भेजने का जिक्र किया और कहा कि पार्सल उन्हें ही रिसीव करना है। यदि वह पार्सल रिसीव नहीं करेगी ...