भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवादाता। पुलिस अधीक्षक ने साइबर थाना के जवानों के साथ मंगलवार को बैठक की। इस दौरान बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का आदेश दिया। एसपी ने अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि साइबर फ्राड के मामलों को शत-प्रतिशत निस्तारित करें। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए साइबर थाने की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, साइबर बुलिंग, रैनसमवेयर तथा अन्य डिजिटल अपराधों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। ◆साइबर अपराधों की शिकायतों का 24 घंटे के अंदर प्रारंभिक जांच एवं एफआईआर दर्ज करने की बात कही। ◆पीड़ितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए बैंक, पेमेंट गेटवे तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से त्वरित समन्वय स्थापित करें। ◆साइबर फोरेंसिक एवं त...