चंदौली, सितम्बर 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। डायट सकलडीहा में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा आधारित प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत सुरक्षा एवं संरक्षा की अवधारणा, सुरक्षा एवं संरक्षा के आयाम, आपदा एवं आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डायट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि साइबर फ्राड से बच्चों को जागरूक करना जरूरी है। कहा कि यह प्रशिक्षण स्कूल के बच्चों के साथ साथ सभी शिक्षकों के व्यावहारिक जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। बच्चों की उपस्थिति दर, शैक्षिक परिवेश निर्धारण में आपदाओं एवं जोखिम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों से आह्वान कि...