मऊ, फरवरी 5 -- दोहरीघाट। थाने की साइबर टीम ने साइबर फ्रॉड किए गए 31 हजार 862 रुपये पीड़ित के खाते में वापस दिलाने में सफलता हासिल की। रुपये वापस पाकर शिकायतकर्ता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। थाना क्षेत्र के गौरीडीह निवासी उज्ज्वल राय पुत्र अशोक राय बीते पांच जनवरी को साइबर ठगी का शिकार हो गया था। साइबर ठगों ने उससे 31 हजार 862 हजार रुपये ले लिया थे। जिसके बाद पीड़ित ने दोहरीघाट पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में साइबर टीम ने पीड़ित की धनराशि वापस कराने में जुट गई। बुधवार को साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित को थाने बुलाकर धनराशि वापस कराने की सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित उज्ज्वल राय ने पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...