भदोही, नवम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस साइबर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में साइबर फ्रॉड के शिकार तीन पीड़ितो के खातों में कुल दो लाख रुपये वापस कराए गए। अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी साइबर क्राइम थाना ने बताया कि प्रतिमा सिंह निवासी रोही, ऊंज से बिजनस करने के नाम पर एक लाख 95 हजार रुपये का आनलाइन फ्राड किया गया था। मामले में जांच करने के बाद 85 हजार रुपये वापस कराया गया। इसी तरह अजय पांडेय का मोबाइल गुम हो गया था। उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये अज्ञात द्वारा निकाल लिया गया था। 95 हजार रुपये उन्हें वापस कराया गया। कहा कि इसी तरह 66 सी एवं 66डी आईटी एक्ट में दर्ज मामले में संबंधित के खाते में 20 हजार रुपये वापस कराया गया। आह्वान किया कि साइबर फ्रॉड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराना...