सोनभद्र, नवम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्राड मामलों को देखते हुए पुलिस पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया है। अवैध तरीके से आनलाइन ठगी कर लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने वाले आरोपी अब सिर्फ धोखाधड़ी या आईटी एक्ट ही नहीं बल्कि गैंगस्टर एक्ट की धारा में भी कसे जाएंगे। अब इनके खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। एसपी अभिषेक वर्मा ने साइबर अपराध को संगठित अपराध की श्रेणी में रखते हुए ऐसे गिरोहों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज करने करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम की बढ़ती शिकायतों पर चिंता जताते हुए कहा कि कई मामलों में जांच से यह साफ होता है कि ठगी करने वाले अकेले नहीं होते, बल्कि पूरा नेटवर्क चलाते हैं। कोई बैंक खातों की व्यवस्था करता है, कोई सिम कार्ड उप...