सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पुलिस लाइंस सभागार में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय साइबर प्रशिक्षण में एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। आधुनिक तकनीक के जरिए कैसे साइबर अपराधियों से निपटा जाए इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की रोकथाम, डिजिटल तकनीकी विधियों का प्रयोग, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने की प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्यों के संकलन/संरक्षण की विधि व साइबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सतर्कता उपायों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को आधुनिक तकनीक एवं साइबर अपराधों से निपटने के लिए सक्षम एवं दक्ष बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...