खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के धर्मपुर बन्नी गांव के रहने वाले साइबर फ्रॉड आशीष राज उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कहा कि उनके पास से 12 एटीएम कार्ड, एक बैंक चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, एक टैब, एक आईफोन, एक मोबाइल, एक पैड फोन, नौ सिम कार्ड, 49 विजिटिंग कार्ड एवं 13 हजार 575 रुपए नकदी बरामद किए गए। प्राप्त एटीएम कार्डों से संबंधित खातो की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि इस मामले में पहले से दर्ज कांड का दूसरा अभियुक्त दीपक कुमार वर्तमान में फरार है। जिसका साइबर थाना खगड़िया में कांड संख्या-21/2024 में पूर्व से साइबर आपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी में साइबर पुलिस उपाधीक्षक निशांत गौ...