मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। साइबर थाना की पुलिस ने बॉस गिरोह के दो अभियुक्तों के घर शनिवार को इश्तेहार का तामिला कराया है। साइबर थाना कांड संख्या 92/25 के फरार अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पाया गया। इसमें बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर निवासी मुन्ना मिश्रा के पुत्र आयुष कुमार तथा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम वार्ड 28 निवासी अरुण सिंह के पुत्र निखिल कुमार के घर इश्तेहार का तामिला कराया गया। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...