खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले की साइबर पुलिस ने मंगलवार को उसके खाते मे 26 हजार 409 रुपये वापस खाता में कराया। इस संबंध में शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृष्णा नगर मुहल्ले निवासी कमलेश्वरी प्रसाद निराला के पुत्र रजनीश कुमार ने कांड संख्या 2/2025 दर्ज कराया था। वही इससे पहले साइबर ठगी के पीड़िता महेशखूंट थाना क्षेत्र के। बल्लमजान निवासी रघुवीर कुमार की पत्नी रिचा कुमारी को उसके खाते में 80 हजार रुपये वापस कराए थे। इधर साइबर डीएसपी निशांत गौरव ने बताया कि साइबर ठगी मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...