हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता साइबर थाने की पुलिस ने लोन लेने के नाम पर ठगी के हुए शिकार व्यक्ति को पूरे रुपए वापस दिलवाएं हैं। साइबर अपराधियों ने लालगंज थाना क्षेत्र के खारौना गांव निवासी कृष्ण मुग़दुल के पुत्र प्रकाश कुमार मुग़दुल से लोन दिलवाने के नाम पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 25 हजार एवं आइसीआइसीआइ बैंक से 20 हजार रुपए यूपीआई के जरिए अलग-अलग ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के 45 हजार पीड़ित को वापस दिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...