पटना, जून 30 -- साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पटना के छड़ कारोबारी के ठगी के 11 लाख रुपये वापस उनके खाते में वापस करवाया है। फरवरी में साइबर ठगों ने पीड़ित से 16 लाख रुपये ठग लिए थे। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने ठगी की राशि में से 11.93 लाख रुपये होल्ड करवा दिया था। साइबर थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि छड़ कारोबारी नरेंद्र कुमार विद्यार्थी ने छड़ की आपूर्ति के लिए गुगल पर सर्च कर सेल इंडिया के आपूर्तिकर्ता का नंबर प्राप्त किया था। वह नंबर साइबर ठगों का था। ठगों ने छड़ भेजने का झांसा देकर पीड़ित से एडवांस में 16 लाख 53 हजार रुपये अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिए। जब तय समय पर माल कारोबारी के पास नहीं पहुंचा तो उन्होंने सेल के अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला था कि उनके साथ ठगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...