देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। बरामद सामग्रियों को आधार बनाकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी सारठ, पालोजोरी, सारवां एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में की गई। छापेमारी की यह कार्रवाई साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों के संदेह के आधार पर की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि यह युवक किस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। उनके मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की फॉरें...