देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। साइबर थाना की टीम ने शुक्रवार को नगर, जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ और तलाशी में इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल बरामद सामान की जांच तकनीकी टीम कर रही है। हिरासत में लिए गए युवकों में एक दुमका जिला निवासी है, जबकि अन्य नगर, जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सभी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किसी संगठित साइबर गिरोह से जुड़ा है या नहीं। पुलिस को शक है कि सभी विभिन्न साइबर फ्रॉड, ओटीपी ठगी, बैंकिंग धोखाधड़ी व फर्जी कस्टमर केयर संचालित करने जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए एक युवक ने साइबर...