देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब लिंक की तकनीकी सहायता और मोहनपुर थाना के सहयोग से चितरपोका गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक कई महीनों से साइबर क्राइम में संलिप्त थे। पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी मोबाइल नंबर, बैंक खातों और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को ऑनलाइन ठगने का काम कर रहे थे। गतिविधियों को लेकर प्रतिबिंब लिंक के माध्यम से साइबर थाना को पहले से सूचना मिल रही थी। काफी दिनों तक फरार रहने के बाद, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में छापेमारी कर धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकर...