महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धोखाधड़ी के केस में जांच करने आई हरियाणा के पंचकूला थाने की साइबर पुलिस श्यामदेउरवा व चौक थाना क्षेत्र के चार आरोपितों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पंचकूला साइबर थाना में चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप है। हरियाणा पुलिस के एएसआई का कहना है कि आरोपतों से पूछताछ की गई है। उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह खुद से पंचकूला गए हैं। वहां अधिकारी पूछताछ करेंगे। अगर निर्दोष मिलेंगे तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंद्रौली, कोटवा व नगरौली के तीन युवकों से पंचकूला साइबर थाना की पुलिस ने पूछताछ की। चौथा आरोपित चौक थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव का निवासी है। हरियाणा पुलिस के अनुसार चारों आरोपितों के खिलाफ पंचकूला सा...