नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत सरकार साइबर अपराध के मामलों में विदेशी सहयोग लगातार बढ़ा रही है। इसका प्रभाव अन्य अपराधों की जांच में सहयोग के रूप में भी सामने आ रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य देशों की जांच एजेंसियों के साथ तालमेल बढ़ाया है। सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराध अब सीमाओं से परे फैल चुका है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना जरूरी हो गया है। इससे एजेंसियों के बीच आपसी विश्वास मजबूत हुआ है और संगठित अपराध, मानव तस्करी और खालिस्तान से जुड़े मामलों की जांच में भी साझा प्रयास देखने को मिले हैं। भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा केंद्र सरकार की एजेंसियों का कहना है, भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने वाले बड...