समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- समस्तीपुर। दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बुधवार को साइबर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी अरविंद प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, साइबर डीएसपी दीपक दुर्गेश, साइबर थाना अध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई। डीआईजी ने साइबर अपराध की रोकथाम और उससे बचाव को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए जाएं। एसपी ने बताया कि डीआईजी करीब दो घंटे तक साइबर थाना में रहीं और उन्होंने थाना प्रभारी व अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...