बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र निवासी सूरज वर्मा ने मोबाइल फोन गुम हो जाने के उपरांत अपने खाते से यूपीआई के माध्यम से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने की सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी। शिकायत प्राप्त होते ही साइबर क्राइम थाना बाराबंकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक व मर्चेंट से संपर्क कर धोखाधड़ी में प्रयुक्त खाते को होल्ड कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम ने सक्रियता से कार्य करते हुए संपूर्ण धनराशि 30 हजार रुपये को पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...