छपरा, नवम्बर 24 -- दूसरे राज्यों दिल्ली व झारखंड से भी कई मोबाइल को साइबर थाने की टीम ने बरामद किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर थाने के डीएसपी ने पत्रकारों को दी जानकार छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी व गुम हुए 61 स्मार्ट मोबाइल फोन को दूसरे राज्यों से और शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बरामद कर लिया। शहर में साइबर अपराध व मोबाइल चोरी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये कीमत के खोए और चोरी हुए 61 से मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया। इतने बड़े पैमाने पर मोबाइल बरामदगी और उनकी सुरक्षित वापसी से लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। साइबर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर थाने के डीएसपी चंद्रभूषण ने पत्रकारों को ...