भभुआ, जून 25 -- साइबर थाना का निरीक्षण कर कांडों की समीक्षा कर दिए कई निर्देश डीआईजी को साइबर थाना में जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने बुधवार को साइबर थाने का निरीक्षण कर कांडों की समीक्षा की। एसपी हरिमोहन शुक्ला भी थे। उन्होंने लंबित 53 कांडों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। डीआईजी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर साइबर थाना का निरीक्षण कर समीक्षात्मक टिप्पणी निकालनी है। उन्होंने लंबित कांडों व थाने में आने वाले शिकायती आवेदन पर क्या कार्रवाई की जा रही है के बारे में जानकारी ली। साइबर थाना के कार्यों की प्रगति, उद्भेदन, साइबर फ्रांड मामले की समीक्षा की। साइबर डीएसपी अनिकेत अमर सहित अन्य इंस्पेक्टर व पुलिस अफसरों को लंबित कांडों को एक माह में निपटाने का...