मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मोबाइल से पैसा ट्रांसर्फर करने के दौरान एक डिजिट गलत दब जाने के कारण दूसरे व्यक्ति के एकाउंट में 25 हजार की राशि ट्रांसर्फर हो गई थी। जिस व्यक्ति के बैंक एकाउंट में राशि गई थी वह वापस करने में आनाकानी कर रहा था। साइबर थाना में शिकायत दर्ज होने पर जब उसका बैंक एकाउंट होल्ड हुआ तब उस व्यक्ति ने अपने एकाउंट में आई राशि वापस की। जिसे गुरूवार को साइबर थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित व्यक्ति को वापस कर दिया गया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि असरगंज प्रखंड अंतर्गत मासूमगंज निवासी ज्वेलर्स दुकानदार सोहन पोद्दार दीपावली के 5 दिन पूर्व 25 हजार रुपया किसी व्यक्ति को मोबाइल के द्वारा ट्रांसफर कर रहा था। लेकिन एक डिजिट गलत दब जाने के कारण 25 हजार रुपया सीतामढ़ी निवासी मोनू कुमार के एकाउंट में ट्र...