देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के साइबर थाना के समीप गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर कई बार जाम की स्थिति बनी रही, इससे आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार क्रिसमस को लेकर थाना के सामने अवस्थित मॉल में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिस कारण सुबह से देर शाम तक कई बार जाम लगा रहा। जाम के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों तक को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। लोगों के अनुसार बाजार के सामने सड़क अपेक्षाकृत संकरी है, मॉल आने वाले ग्राहकों की संख्या त्योहार के दिनों में बढ़ जाती है। बड़ी संख्या में दोपहिया और टोटो सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित हो जाता है। गुरुवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। बड़ी बात यह है कि जाम की स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान मौजूद भी थे...