मुंगेर, सितम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। साइबर फॉड के शिकार हुए सुजीत कुमार को साइबर थाना के द्वारा 77 हजार रुपया वापस कराया गया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया निवासी सुजीत कुमार ने 77 हजार के साइबर फ्रॉड की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराया था। पीड़ित ने टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर ऑन लाइन शिकायत भी दर्ज कराया था। साइबर थाना की सक्रियता से फ्रॉड करने वाले की पहचान करते हुए पीड़ित का पैसा वापस दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...