आजमगढ़, मार्च 2 -- आजमगढ़, संवाददता। साइबर थाना की पुलिस ने फ्राड हुए दो लाख रुपये पीड़ित के खाता में वापस कराया। अतरौलिया निवासी से 5.95 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी हुई थी। साइबर थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा निवासी जय प्रकाश सिंह के मोबाइल पर एक साल पूर्व अज्ञात नंबर से वाट्सअप काल आई। वाट्सअप काल करके बेटे को रेप केस में फंसने से बचाने के लिए कुल 5.95 लाख रुपये की मांग की गई। जालसजा ने रुपये को खाते में जमा करा लिया। बेटा से बात होने पर जय प्रकाश को साइबर फ्राड की जानकारी हुई। जय प्रकाश सिंह की तहरीर पर साबइर थाना रानी की सराय की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। नोडल साइबर थाना सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थानाध्...