कन्नौज, सितम्बर 13 -- कन्नौज, संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग एप्स के क्लोन भेजकर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग के शातिर गुर्गे हाफिज अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गोंडा निवासी हाफिज लंबे समय से फरार चल रहा है। पिछले दिनों सदर कोतवाली पुलिस ने ठग गैंग का खुलासा करते हुए 14 शातिरों को गिरफ्तार किया था। करीब 70 बैंक खातों को फ्रीज किया गया था। यह गिरोह लखनऊ, देहरादून, बनारस, मुंबई, गोंडा और मध्य प्रदेश समेत कई जगह सक्रिय था। पुलिस जांच में पता चला है कि गैंग के तार दुबई तक जुड़े हैं, जहां बैठकर मास्टरमाइंड ताज इस पूरे गिरोह को ऑपरेट कर रहा है। इसके अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका युवक भी ठगी में शामिल था। हाफिज अली का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की, लेकिन वह फरार हो गया। हाफिज अली बड़ा कारो...