कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर के एक युवक को झांसा देकर साइबर ठगों ने उसके खाते से 29 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से उसके खाते में 25 हजार रुपये वापस करा लिए। पुलिस ने पीड़ित को रुपये वापस होने की स्लिप प्रदान की तो उसका चेहरा खिल उठा। जुगराजपुर शिवली के रहने वाले अंकित कुमार पुत्र चुन्नीलाल को 23 मई.2024 को साइबर ठग ने उसके खाते में धोखे से रूपये ट्रांसफर हो जाने का झांसा देकर 29,000 रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। बाद में ख़ाता चेक करने पर हुई ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराने के साथ ही शिवली थाने की साइबर हेल्प डेस्क में भी दर्ज कराई थी। इसके बाद शिवली पुलिस व साइबर टीम मामल...