कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर के एक युवक को झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे साढ़े उनतालीस हजार रुपये की ठगी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से पीड़ित के खाते में 24 हजार रुपये वापस करा लिए। पुलिस ने पीड़ित को रुपये वापस होने की स्लिप प्रदान की। इससे उसका चेहरा खिल उठा। जैनपुर के रहने वाले कमलाकान्त पुत्र कुवरलाल को नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिछले माह साइबर ठग ने 39, 500 रूपये ठग लिए थे । ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अकबरपुए कोतवाली में साइबर हेल्प डेस्क व एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सक्रिय हुए अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने साइबर टीम के सहयोग से साइबर अपराधी के संबंधित बैंक अकाउंट ...