बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- साइबर ठग ने सीबीआई अधिकारी बनकर एक वृद्धा से सात लाख रुपये ठग लिए। साइबर ठग ने मुंबई के स्कूलों में वृद्धा के नाम से ड्रग सप्लाई किए जाने और वारंट जारी होने का डर दिखाया। इसके बाद वृद्धा के खाते से रुपये निकलवाकर अपने खाते में जमा करा लिए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में प्रीत विहार कालोनी निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनके बीते दिनों उनके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें फोनकर्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए जानकारी दी कि किसी नरेश गोयल नाम के व्यक्ति ने उन्हें ड्रग केस में फंसा दिया है। आरोपी द्वारा पीड़िता के नाम से मुंबई के एक स्कूल में ड्रग सप्लाई की जाती थी और पीड़िता के पैन कार्ड-आधार कार्ड का प्रयोग कर चार बैंक खातों में खाता ख...