कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर दक्षिण। गुजैनी के तात्याटोपे नगर निवासी प्रताप नारायण शुक्ला को साइबर ठग ने रिश्तेदार बनकर एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रताप नारायण ने बताया कि उनके मोबाइल पर बीते दिन एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को उनका रिश्तेदार अशोक बताया। कहा कि उसके पास व्यापार के एक लाख रुपये आने हैं, हालांकि बैंक खाते में कुछ दिक्कत हो गई है, जिसके चलते उसने प्रताप नारायण ने बैंक खाता दे दिया। कुछ देर में प्रताप के मोबाइल पर 70 हजार और 30 हजार रुपये बैंक खाते में क्रेडिट होने का मैसेज आया। कॉलर ने दोबारा फोन कर कहा कि रुपये भेज दिए हैं, इसके बाद उसने एक स्कैनर भेजा और रुपये भेजने को कहा। प्रताप ने विश्वास कर एक लाख रुपये उक्त खाते में ट्रांसफर कर दिए। पास बुक अपडेट कराने पर पता...