बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- साइबर ठग ने रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति को फोन कर अस्पताल में भर्ती होने के चलते रुपयों की आवश्यकता जताते हुए 1.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। पीड़ित ने नगर कोतवाली में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में पीड़ित घनश्याम निवासी सराय चौधरियान ने एसएसपी के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और अस्पताल में भर्ती होने की बात कहते हुए तुरंत कुछ रुपयों की आवश्यकता जताई। रिश्तेदार के नाम पर और बीमारी की बात सुनकर पीड़ित घनश्याम ने आरोपी के बताए गए बैंक खाते में 1.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने कुछ देर बाद आरोपी क...