नोएडा, नवम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। युवक को बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी न करने की शिकायत सोशल मीडिया मंच एक्स पर करना भारी पड़ गया। साइबर अपराधी ने लिंक भेजकर युवक के दो क्रेडिट कार्ड से लगभग दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-टू सोसाइटी में रहने वाले आदित्य माहेश्वरी ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके पास दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड पहले से ही हैं। आवेदन करने के काफी समय बाद भी क्रेडिट कार्ड नहीं बना तो आदित्य परेशान हो गए और उन्होंने बीते 19 नवंबर को एक्स पर पोस्ट कर बैंक से शिकयत की। पीड़ित के मुताबिक 29 नवंबर को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आई। आरोपी ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया औ...