रुडकी, सितम्बर 6 -- मंगलौर का एक किसान साइबर ठगी का शिकार हो गया। किसान को साइबर ठग ने वाट्सऐप कॉल कर उसका मामा बनकर 85 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शौकीन निवासी ग्राम बिजौली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक साधारण किसान हैं और खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 30 मई को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल की। कॉल करने वाले ने खुद को उसका मामा बताते हुए कहा कि वह आर्थिक तंगी में है और उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। उसने पीड़ित से पांच हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई और वादा किया कि वह बाद में घर आकर पैसे लौटा देगा। आरोपी ने पीड़ित को एक बार कोड भेजा, जिसे स्कैन करके पीड़ित ने पैस...