बुलंदशहर, फरवरी 2 -- बुलंदशहर। जिला पुलिस के तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग ने सिकंदराबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसने का डर दिखाकर तीन लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाद में पीड़ित को ठगे जाने का पता चला। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर टीम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिले में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार साइबर ठग ने सिकंदराबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति को पुलिस केस में फंसने का डर दिखाकर ठगी को अंजाम दिया। सिकंदराबाद के दनकौर रोड निवासी अनुपम पुत्र हरवीर ने एसएसपी कोशिकायती पत्र देकर बताया कि 8 जनवरी 2024 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल पर उसको बताया गया कि उसकी आईडी से किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर लेकर अश्लील मैसेज क...