मुरादाबाद, फरवरी 16 -- साइबर ठग ने झांसा देकर ग्रामीण के दो क्रेडिट कार्ड से 60 हजार 384 रुपये पार कर दिए। शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरी निवासी पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर 2024 को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बातों में फंसाकर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही मोबाइल हैंक हो गया। उसी दौरान आरोपी ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 50 हजार 384 रुपये और आरबीएल क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये पार कर दिए। थोड़ी देर बाद जब मोबाइल पर मैसेज आया जब पवन सिंह को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित के अनुसार उसी समय उसने साइबर सेल में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में अधिकारियों से गुहार लगाई, जिसके बाद एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मझोला मोहित च...