मैनपुरी, सितम्बर 27 -- कस्बा किशनी निवासी सतेंद्र सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने 99 हजार रुपये निकाल लिए हैं। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया और शिकायत की जांच शुरू कर दी गई। साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई की और निकाले गए पीड़ित के सभी 99 हजार रुपये वापस करा दिए। रुपये वापस मिले तो पीड़ित की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने पुलिस का आभार जताया। किशनी निवासी सतेंद्र यादव के 99 हजार रुपये शनिवार को वापस कर दिए गए। साइबर क्राइम प्रभारी संतोष कुमार, आरक्षी सरयू कुमार, गौरव कुमार, महीपाल सिंह, मनोज कुमार, जोगेंद्र चौधरी, विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सिद्धार्थ, विजय उपाध्याय, विक्रम कुमार की टीम ने इस मामले के निस्तारण के लिए कड़ी मेहनत की। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपर...