आगरा, जुलाई 3 -- डिजिटल युग में सुविधाएं बढ़ी हैं तो वहीं तो वहीं साइबर क्राइम भी तेजी बढ़ रहा है। लोग लगातार साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को कस्बा के व्यापारी को साइबर ठग ने ठगने का प्रयास किया है। व्यापारी अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है और वह साइबर ठग के बातों में नहीं आ सका। व्यापारी बालकिशन गुप्ता के मोबाइल पर सुबह साइबर ठग की घंटी बजती है तो वह उसे उठाते हैं। उधर से साइबर ठग व्यापारी से कहता है कि आपके उधार के पच्चीस हजार रुपये आपके खाते में डाल रहा हूं। पहले बीस हजार रुपये डाल दिए और कहता है मैसेज चेक करो पांच हजार रुपये और डाल रहा हूं। व्यापारी के मोबाइल पर पांच हजार के जगह फर्जी 50 हजार रुपये के मैसेज कर देता है इसके बाद साइबर ठग व्यापारियों से कहता है कि भूल से 5 हजार की जगह 50 हजार रुपये भेज दिए हैं। शेष पैंतालीस हजार रुप...