कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, संवाददाता। साइबर ठग ने सर्वोदय नगर निवासी वृद्ध संतोष कुमार मेहरोत्रा से 30 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित के अनुसार उनके पास ना ही किसी की कॉल आई थी और ना ही उन्होंने किसी को ओटीपी बताया। जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...