हजारीबाग, मार्च 5 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। साइबर ठग आये दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को फोन के माध्यम से ठगी का शिकार बना रहे हैं। बुधवार को एक साइबर ठग ने सिरैय पंचायत के किसान शुकर महतो पिता कैलाश महतो को अपना शिकार बनाया। ठग ने शुकर को फोन कर कहा कि मैं विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय से बोल रहा हूं। कृषि विभाग से आपके मां हेमियां देवी के नाम पर फसल राहत योजना के तहत सुखाड़ मद से 16 हजार रुपये जारी हुआ है। जिसमें लाभुक द्वारा दिया गया खाता नंबर में कुछ गड़बड़ी है। इसमें सुधार के लिए आपके मोबाइल में एक ओटीपी जाएगा। किसान ठग के झांसे में आकर ओटीपी शेयर कर दिया। जिसके बाद दो बार में खाते से 10 हजार रुपये की निकासी हो गई। मोबाइल में मैसेज आते ही किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे ठगे जाने का पता चला। पूर्व उपप्रमुख सुशील मंडल ने बताया कि साइबर ठग क...