बुलंदशहर, अगस्त 7 -- साइबर ठग ने एक किसान की जमीन बिकवाकर 9.88 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के लिए साइबर ठग ने पहले किसान से नया बैंक खाता खुलवाकर उसमें अपना मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। इसके बाद किसान को लोन का झांसा देकर खाते में रुपये जमा कराए गए। खाते में जमा धनराशि को साइबर ठगों ने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निकाल लिया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में अनूपशहर के गांव तेलिया नंगला निवासी पीड़ित गुरुवेंद्र सिंह पुत्र श्रीचंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि दिसंबर 2024 में व्हाट्सएप पर आने वाले एक लोन के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक कर दिया था। इसके बाद उसके पास मनदीप नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उनसे कहा गया कि लोन लेने के लिए बैंक में नया खाता खुलवाकर उनकी कंपनी का मोबाइल नंबर...