काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 1.25 लाख रुपए उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुमाऊं कॉलोनी, कचनाल गाजी निवासी जारूल ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बीते 9 जुलाई को उसके मोबाइल पर फोन करके उससे बैंक संबंधी कुछ जानकारी ली। इसी दौरान उसके बैंक खाते से 1.25 लाख रुपए साइबर ठग ने उड़ा दिया। बताया कि इस संबंध में उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक उसके रुपये वापस नहीं मिले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर धनराशि वापस दिलाने और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...