नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने गुरुवार को द्वारका स्थित होटल इंपिरियल रेजिडेंसी पर छापा मारा और वहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों पर आरोप है कि ये विदेश में बैठकर देश के लोगों के साथ ठगी करने वाले एक सिंडिकेट के लिए पहले बैंक खातों की व्यवस्था करते थे और फिर उन खातों में आई ठगी की रकम को निकालकर विदेश में बैठे उन लोगों तक पहुंचाते थे। इसके एवज में इन चारों को कमीशन दिया जाता था। आरोपियों की पहचान सुल्तान सलीम शेख, सैयद अहमद चौधरी, तुषार माल्या और सतीश कुमार के रूप में हुई है। इनमें से सुल्तान सलीम ही मुख्य आरोपी है कि जो कि पेशे से प्लम्बर है और वही इस गिरोह को चला रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि IFSO यूनिट ने इस कार्रवाई को एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया। यूनिट में तैनात इंस्पेक्...